हत्या के मामले की जांच सीबीआई जांच करवाने जाने की मांग
महिला उत्पीड़न की इन जघन्य घटनाओं में दोषियों को कड़ी सजा मिल सके।
देहरादून 23 अगस्त। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हाजी याकूब सिद्धिकी ने आईएसबीटी देहरादून में किशोरी से हुए गैंगरेप एवं रूद्रपुर मेें नर्स की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले की जांच सीबीआई जांच करवाने जाने की मांग की है। कांग्रेस महामंत्री हाजी याकूब सिद्धिकी द्वारा उक्त दोनों मामलों को लेकर आज देहरादून में मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड से मुलाकात कर दोनों मामलों की सीबीआई जांच की मांग की है। याकूब सिद्धिकी ने कहा कि दोनों घटनाओं पर रोष व्यक्त करते हुए पूरे प्रदेश में विभिन्न समाजिक एवं राजनैतिक संगठनों द्वारा आये दिन विरोध प्रदर्शन कर दोनों जघन्य अपराध की घटनाओं की जांच सीबीआई से कराये जाने की मांग उठाई जा रही है। उन्होंने कहा कि चूंकि दोनों प्रकरणों में यह संदेह उत्पन्न हो रहा है कि पुलिस प्रशासन दोनों घटनाओं में लीपा-पोती करने का अहम रोल अदा कर रहा है जिसकी वजह से दोनों परिवारों को न्याय मिलना मुश्किल हो रहा है। पुलिस द्वारा मात्र मामलों की जांच के लिए एसआईटी गठित करके एवं आज प्रकाशित समाचार पत्र में किशोरी से आईएसबीटी में गैंगरेप की घटना में मजिस्ट्रेट बयान दर्ज कराते समय पहले भी किये गये दुराचार से घटना को जोड़ते हुए घुमाया जाने की शंका उत्पन्न हो रही है। लिहाजा दोनों घटनाओं की सीबीआई जांच होना जनहित में नितान्त आवश्यक है। कांग्रेस महामंत्री हाजी याकूब सिद्धिकी ने दोनों अधिकारियों से अनुरोध किया है कि जनहित में उक्त दोनों घटनाओं की जांच सीबीआई से करवाई जाय ताकि दोनों पीडित परिवारों को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न समाजिक संगठन एवं राजनैतिक संगठन भी इस बात की पुरजोर अपील कर रहे है ताकि महिला उत्पीड़न की इन जघन्य घटनाओं में दोषियों को कड़ी सजा मिल सके।