उत्तराखंड समाचार
रुद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 107 बाधित, मार्ग को खोले जाने के प्रयास जारी
अति आवश्यक होने पर ही सफर करें।
रुद्रप्रयाग, 06 जुलाई। जनपद मे हो रहीं बारिश के कारण रुद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 107 स्थान डोलिया देवी (फाटा) क्षेत्रान्तर्गत बाधित चल रहा है, जिसे खोले जाने के प्रयास जारी हैं।
रुद्रप्रयाग पुलिस के अनुसार लगातार हो रही भारी बारिश के चलते रुद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 107 स्थान डोलिया देवी (फाटा) क्षेत्रान्तर्गत बाधित चल रहा है। मार्ग को खोले जाने के प्रयास जारी हैं। चौकी प्रभारी फाटा अधीनस्थ पुलिस बल सहित मौके पर मौजूद हैं। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार सम्पूर्ण रुद्रप्रयाग जिले में लगातार बारिश हो रही है। अति आवश्यक होने पर ही सफर करें।