युवक को दिनदहाड़े मारी गोली, हालत गंभीर
आज कुछ बदमाशों ने लक्सर के बसेड़ी गांव के रहने वाले युवक दानिश उर्फ भूरा को दिनदहाड़े गोली मारकर फरार हो गए।
लक्सर: हरिद्वार के लक्सर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।आज कुछ बदमाशों ने लक्सर के बसेड़ी गांव के रहने वाले युवक दानिश उर्फ भूरा को दिनदहाड़े गोली मारकर फरार हो गए। फायरिंग की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया। घायल हालत में दानिश को इलाज के लिए लक्सर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। चिकित्सकों के अनुसार युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
दोस्तों के साथ मिलकर फैलाई थी दहशत, तमंचा और कारतूस बरामद
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर में तमंचे के साथ उत्पात मचाने वाले मामले में चाचा-भतीजा घटना के सूत्रधार निकले। दोनों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नगर में उत्पात मचाते हुए दहशत फैलाई। पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। चार आरोपियों को जेल भेज दिया तो तीन नाबालिग आरोपियों को परिजनों के संरक्षण में दिया गया है।अल्मोड़ा नगर में शनिवार देर रात कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। एक व्यापारी की कनपटी पर तमंचा तानकर उसे बुरी तरह पीट दिया। दो अन्य लोगों की भी जमकर पिटाई की। वहीं एक धार्मिक स्थल पहुंचकर यहां जमकर तोड़फोड़ की। दूसरे दिन रविवार को पीड़ित और एक समुदाय के लोगों ने कोतवाली और एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की।पुलिस ने लोगों के आक्रोश को देखते हुए आरोपियों को देर रात गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि इस घटना के पीछे चाचा आशु पवार(39) और उसका नाबालिग भतीजा जिम्मेदार है। उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नगर में दहशत फैलाई। आरोपियों के पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है।आरोपियों से हुई पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस ने घटना के अन्य आरोपी जसपुर, यूएसनगर निवासी शिवम कुमार(19, नगर निवासी तपन साह(44), शिवम कुमार(19), हिमांशु बिष्ट(21) को गिरफ्तार कर जेल भेजा। घटना में शामिल तीन अन्य नाबालिग आरोपियों को परिजनों के संरक्षण में दिया गया है। पुलिस के मुताबिक आशु पवार ने अपने नाबालिग भजीजे को भी अपराध के दलदल में धकेला है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। मामले में उचित कार्रवाई होगी।