उत्तराखंड समाचार
मानसून से पूर्व नालों की सफाई करने के सख्त निर्देश कैबिनेट मंत्री ने किया नालों का निरीक्षण
वही नगर निगम के अधिकारियों को भी सड़क पर बिखरे कूड़े को नियमित रूप से उठाने के लिए निर्देशित किया।
ऋषिकेश। प्रदेश के वित्त मंत्री डाॅ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने आज नेशनल हाईवे के अधिकारियों के साथ श्यामपुर हाट बाजार के समीप नेशनल हाईवे से पुरानी चुंगी हरिद्वार मार्ग तक सड़क के दोनों ओर बने नालों का निरीक्षण किया। इस दौरान नालों में गंदगी के लिए मानसून से पूर्व नालों की सफाई करने के सख्त निर्देश दिए। जिस पर अधिकारियों ने पांच जुलाई तक नालों की सफाई करने की बात कही। वही नगर निगम के अधिकारियों को भी सड़क पर बिखरे कूड़े को नियमित रूप से उठाने के लिए निर्देशित किया।