बिखरते परिवारों को समेटती दून पुलिस
ऐच्छिक ब्यूरो की अध्यक्ष श्रीमती दीपाली सिंह के प्रयासों से फिर एक हुए दो बिखरते परिवार।
देहरादून, 28 जून। पारिवारिक मतभेदो को दूर कर पति-पत्नी के टूटते रिश्ते को बचाकर फिर विश्वास की कसौटी पर खरी उतरती दून पुलिस। ऐच्छिक ब्यूरो की अध्यक्ष श्रीमती दीपाली सिंह के प्रयासों से फिर एक हुए दो बिखरते परिवार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देशन में पुलिस कार्यालय स्थित महिला हेल्पलाइन पारिवारिक मतभेदों को दूर कर पति-पत्नी के रिश्तो को टूटने से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसी क्रम में आज महिला हेल्पलाइन की ऐच्छिक ब्यूरो की टीम द्वारा महिला हेल्प लाइन में आये 02 प्रकरणों में, जिसमे पति-पत्नी के बीच पारिवारिक सदस्यों व अन्य कारणों को लेकर विवाद सामने आया था, जिसमें दोनों विवाहित जोड़ो की शादी को मात्र 02 व 03 वर्ष का समय होने के कारण परिवार को बचाने के उद्देश्य से श्रीमती दीपाली सिंह की अध्यक्षता में ऐच्छिक ब्यूरो की टीम द्वारा उक्त दोनो प्रकरणों की काउंसिलिंग करते हुए दोनों पक्षों की बाते सुनी गयी तथा उन्हें व्यक्तिगत रूप से समझाने का प्रयास करते हुए उन्हें पारिवारिक रिश्तों तथा जीवन पथ पर आगे बढने के लिये पति-पत्नी के मध्य आपसी सामंजस्य के महत्व को समझाते हुए एक साथ रहने के लियेे प्रेरित किया गया, जिसके परिणामस्वरूप दोनो मामलों में दोनो पक्षो द्वारा अपनी-अपनी गलती का एहसास करते हुए, भविष्य में एक साथ रहने का फैसला किया गया। महिला हेल्पलाइन द्वारा महिलाओ से सम्बन्धित अथवा पारिवारिक विवादों से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त होने पर दोनो पक्षो को बुलाकर बार-बार कांउसलिंग की जाती है तथा जिन प्रकरणों में पाया जाता है कि दोनो पक्षों में छोटी मोटी बातों से मतभेद उत्पन्न हुए हो, उनमें दोनो पक्षो को समझाकर सुलहनामा का प्रयास किया जाता है तथा ऐसे प्रकरण जिनमें ऐच्छिक ब्यूरो में रखने की आवश्यकता प्रतीत होती है उन प्रकरणों को एच्छिक ब्यूरो के माध्यम से निस्तारित किये जाते है। महिला हेल्पलाइन देहरादून द्वारा इस वर्ष अब तक 190 मामलों में काउंसलिंग के माध्यम से दोनो परिवारो के मध्य सुलहनामा कराकर उन्हें पुनः बसाया गया है।