बाहरी व्यक्ति को किराये पर रखने से पहले कराये सत्यापन
बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन न कराना मकान मालिक को पड़ा भारी
पिथौरागढ़। बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन न कराना मकान मालिक को काफी भारी पड़ गया। कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन न कराने वाले मकान मालिक का 10 हजार रूपये का चालान कर दिया।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ ने जनपद क्षेत्रान्तर्गत निवासरत बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन न कराने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। उक्त अभियान के दौरान कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत सिनेमालाईन स्थित एक मकान में किरायेदारों का सत्यापन चैक किया तो 4 बाहरी व्यक्ति बिना सत्यापन के किराये पर निवास कर रहे थे। उप निरीक्षक शंकर सिंह रावत ने मकान मालिक दिनेश कुमार का पुलिस अधिनियम के तहत 10 हजार रूपये का चालान किया गया। जनपद पुलिस की समस्त जनता से अपील की कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को किराये पर रखने से पहले सम्बन्धित थाने से उसका सत्यापन अवश्य करा लें।