उत्तराखंड समाचार
न्यू जलपाईगुड़ी में हुए दर्दनाक रेल हादसे पर दुःख व्यक्त
रा देश स्तब्ध है, इस दुर्घटना के दुःख को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं
देहरादून। उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल “निशंक” ने पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुए दर्दनाक रेल हादसे से पर दुःख व्यक्त करते हुये कहा की दिल बहुत आहत हुआ है। पूरा देश स्तब्ध है, इस दुर्घटना के दुःख को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं। भगवान बद्री केदार जी से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।