उत्तराखंड समाचारक्राइम

दैनिक बुलेटिन चारधाम यात्रा : अब तक 5 लाख श्रृद्धालु कर चुके है दर्शन

प्रतिदिन लगभग 10,000 वाहन यात्रा मार्ग पर आवागमन कर रहे है।

देहरादून, 18 मई। अब तक लगभग 5 लाख श्रृद्धालु दर्शन कर चुके है। गंगोत्री. यमुनोत्री एवं केदारनाथ धाम में धामों की क्षमता से अत्यधिक संख्या में श्रृद्धालु दर्शन हेतु पहुंच रहे है।

सभी चारधाम यात्रा मार्ग खुले हैं।

चारधाम यात्रामार्ग पर यातायात के सम्बन्ध में संक्षिप्त विवरणः-

प्रतिदिन लगभग 10,000 वाहन यात्रा मार्ग पर आवागमन कर रहे है।

श्री यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग पर जाने वाले यातायात के लिये कोई बाईपास रूट नही है । यातायात का अधिक दबाब होने पर यात्रा मार्ग के मुख्य-मुख्य पडावों (डामटा-बडकोट-स्यानाचट्टी-दोबाटा-पालीगाड-ब्रह्मखाल) पर वाहनो को रोका जा रहा है एवं एक निश्चित अंतराल पर छोडा जा रहा है । पीए सिस्टम के माध्यम से भी श्रृद्धालुओं की सुविधा हेतु मार्ग की स्थिति के बारे में अवगत कराया जा रहा है।

श्री गंगोत्री धाम यात्रा मार्ग पर यातायात का अधिक दबाव होने के कारण वाहनो को रोक-रोक कर निश्चित अंतराल पर छोडा जा रहा है । गंगोत्री दर्शन के उपरान्त यातायात को तेखला पुल डायवर्ट किया गया है, जिससे कि श्री केदार जाने वाला यातायात लम्बगांव मोटर मार्ग से एवं ऋषिकेश जाने वाला यातायात बडेथी-मनेरा बाईपास से होकर जा रहा है ।

जनपद रूद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत कस्बा सोनप्रयाग, रामपुर, सीतापुर एवं फाटा में यात्री वाहनों का अत्यधिक दवाब होने के फलस्वरुप यात्री वाहनों को दगडिया बैरियर फाटा, सेरसी, काकड़ागाड, तिलवाड़ा एवं जवाड़ी बाई पास में कुछ समय के लिये रोका जा रहा है। यातायात सामान्य होने पर वाहनों को रुटीनवार सोनप्रयाग एवं रुद्रप्रयाग की ओर भेजा जा रहा है।

वीकेंड के अवसर पर यातायात बाधित न हो इसके लिये अलग से यातायात प्लान ऋषिकेश क्षेत्र में लागू किया गया है। 04 डायर्वजन मार्ग के माध्यम से वाहनों को डायर्वट किया जा रहा है। चारधाम यात्रा मार्ग नेपाली फार्म से भानियावाला होते हुये नटराज चौक की तरफ डायवर्ट किया गया है ।

वीकेंड एवं प्रचलित चारधाम यात्रा के कारण देहरादून- मसूरी में यातायात का अधिक दबाव होने के कारण यदि मसूरी में अधिक दबाव होता है तो वाहनों को कुठालगेट से वापस भेजा जायेगा।

चारधाम यात्रा मार्ग में मौसम सामान्य है।

चारों धामों में ठहरे व्यक्तियों की अनुमानित संख्याः-

श्री गंगोत्री धाम 3000-3500

श्री यमुनोत्री धाम 500-600

श्री केदारनाथ धाम 24000

श्री बद्रीनाथ धाम 9000

श्रृद्धालुओं के लिए उत्तराखण्ड पुलिस की एडवायजरी : –

फिलहाल गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम हेतु जाने वाले श्रद्धालुओं से अपील है कि वहां पर अत्यधिक भीड़ होने के फलस्वरूप अपने सुविधानुसार स्थानों पर विश्राम करने का कष्ट करें तथा उपरोक्तानुसार चारधाम यात्रा को प्लान करें।

चारधाम यात्रा हेतु पंजीकृत श्रद्धालुओं को ही धाम में दर्शन हेतु भेजा जा रहा है। अपना व अपने साथियों का पंजीकरण अवश्य करवायें तथा पंजीकृत तिथियों पर ही सम्बन्धित धाम हेतु यात्रा करें।

श्रृद्धालुओं से अपील है कि चारधाम यात्रा मार्ग पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण यात्रा मार्ग पर चिन्हित स्थलों पर रोके जाने के फलस्वरुप अपने साथ आवश्यक खाने-पीने एवं आवश्यक औषधियां अपने साथ अवश्य रखें।

रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 04.00 बजे तक यात्री वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित है।

हैली टिकट फ्रॉड़ से बचें व अधिकृत साईट https://heliyatra.irctc.co.in से ही हैली टिकट बुक करायें।

पुलिस सहायता हेतु हेल्प लाईन नम्बर 112 पर कॉल करें।

अफवाहों से दूर रहें। आवश्यक सूचनाओं हेतु नजदीकी पुलिस सहायता केन्द्रों एवं थानों पर सम्पर्क करें।

सुगम एवं सुरक्षित यात्रा हेतु उत्तराखण्ड पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button