उत्तराखंड समाचारक्राइम
युवती की गला काटकर हत्या करने वाले हत्यारोपी का शव बरामद
चीला बैराज से बरामद हुआ हत्यारोपी का शव
देहरादून। छिद्दरवाला क्षेत्र में युवती की हत्या करने वाले अभियुक्त का शव चीला बैराज से पुलिस को बरामद हो गया हैं। अभियुक्त द्वारा युवती की हत्या करने के उपरांत शक्ति नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद से ही लगातार पुलिस द्वारा अभियुक्त की तलाश के लिये सर्च अभियान चलाया जा रहा था। एसएसपी देहरादून अजय सिह ने कहा की युवती की हत्या की दुखद घटना की जांच में अभियुक्त शैलेंद्र भट्ट द्वारा उसकी हत्या करने के उपरांत नहर में कुदकर आत्महत्या किया जाना प्रकाश में आया था। जल पुलिस द्वारा एसडीआरएफ के गोताखोरों द्वारा आज अभियुक्त के शव को चीला नहर से बरामद किया गया है। घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पुलिस द्वारा विस्तृत जांच की गई है। घटना में किसी अन्य के सम्मिलित होने के कोई साक्ष्य प्राप्त नहीं हुऐ है।