कांग्रेस ने चुनावी सर्वेक्षणों को फ्रॉड बताया
भाजपा के डबल ट्रिपल इंजन के सपने चकनाचूर हो चुके हैं
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने पिछले एक सप्ताह में विभिन्न चैनलों द्वारा उत्तराखंड व अन्य राज्यों में चुनावी नतीजे को लेकर जारी किए गए चुनावी सर्वेक्षणों को फ्रॉड बताया। धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि कांग्रेस कम से कम चार राज्यों जिनमें उत्तराखंड पंजाब मणिपुर और गोवा शामिल है, अभूतपूर्व बहुमत हासिल करेगी और भारतीय जनता पार्टी का इन राज्यों में सूपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनावी नतीजों पर अभी तत्काल प्रतिक्रिया करना संभव नहीं है, क्योंकि वहां सातवें चरण का मतदान कल ही हुआ है और वहां का सही आकलन अभी नहीं हो सका है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इन पांच राज्यों में सरकार बनाने के जो सपने देख रही है, मुंगेरीलाल के हसीन सपने से ज्यादा नहीं है। भाजपा के डबल ट्रिपल इंजन के सपने चकनाचूर हो चुके हैं और आम जनता भी डबल इंजन ट्रिपल इंजन को ” ट्रबल इंजन ” से ज्यादा कुछ नहीं मानती। उन्होंने खास तौर पर उत्तराखंड में कांग्रेस की 40 से 50 सीट आने का दावा किया और कहा कांग्रेस हरीश रावत, देवेंद्र यादव, प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल के नेतृत्व में शानदार सरकार का राज्य में गठन करेगी। उन्होंने खासतौर पर राज्य में कांग्रेस की सत्ता में वापसी के लिए पार्टी प्रभारी देवेंद्र यादव और अंतिम क्षणों में मोहन प्रकाश के प्रयासों को सराहनीय बताया।