उत्तराखंड समाचार

हरिद्वार में भी होगा संघ लोक सेवा आयोग का परीक्षा केंद्र

मुख्य सचिव डा. एसएस संधु ने रविवार को लोक सेवा आयोग का औचक निरीक्षण किया।

हरिद्वार: मुख्य सचिव डा. एसएस संधु ने रविवार को लोक सेवा आयोग का औचक निरीक्षण किया। आयोग के परीक्षा भवन के अलावा परिसर स्थित अन्य ब्लाकों का गहन निरीक्षण किया। इसके रखरखाव आदि के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। हरिद्वार में संघ लोक सेवा आयोग का परीक्षा केंद्र बनाने पर भी सहमति जताई गई।

निरीक्षण के उपरांत लोक सेवा आयोग भवन में आयोग के चेयरमैन डा. राकेश कुमार, जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी डा. सौरभ गहरवार तथा लोक सेवा आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक की। आयोग के चेयरमैन डा. राकेश कुमार ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में कराए जाने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। बताया कि सचिव और परीक्षा नियंत्रक को टाइप 5 ए और बी के दो आवास, टाइप तीन के दो ब्लाक (12 आवास), टाइप चार का एक ब्लाक (04 आवास), पुरानी लाइब्रेरी को तोड़कर भूतल पर पार्किंग और प्रथम तल पर सदस्यों और उनके स्टाफ के लिए कार्यालय आदि बनाए जाएंगे। मुख्य सचिव ने कार्यों के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। इन कार्यों को कराए जाने के संबंध में अपना अनुमोदन प्रदान किया।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस दिन परीक्षा का आयोजन किया जाता है, उस दिन रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर एक काउंटर की व्यवस्था की जाए, जिससे परीक्षार्थियों को परीक्षा स्थल तक पहुंचने और परीक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त करने में सुविधा हो। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने हरिद्वार में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का परीक्षा केंद्र बनाए जाने के संबंध में चर्चा की, जिस पर सभी ने सहमति जताई। इससे पूर्व लोक सेवा आयोग परिसर पहुंचने पर मुख्य सचिव का स्मृति चिह्न और पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। मुख्य सचिव ने लोक सेवा आयोग की विजिटर बुक में हस्ताक्षर किए। सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरन सिंह राणा सहित पुलिस, प्रशासन और लोक सेवा आयोग के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button