इलैक्ट्रोल ब्रांड मोदी सरकार का सबसे बडा घोटाला
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार में महगाई चरम सीमा पर है, देश में बेरोजगारी का आलम है और सभी पार्टीयों के भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल हो गये हैं
देहरादून 14 अप्रैल। समाजवादी पार्टी देहरादून के पदाधिकारियों की बैठक कैम्प कार्यालय शिमला रोड मेहूवाला माफी में आयोजित की गई। बैठक में लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष शम्भू प्रसाद पोखरियाल के दिशा निर्देशों के अनुसार इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशियों को जिताने के लिए घर-घर जाकर प्रचार करने का निर्णय लिया गया। और मोदी सरकार की नाकामियों को उजागर करने का फैसला लिया गया है। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार में महगाई चरम सीमा पर है, देश में बेरोजगारी का आलम है और सभी पार्टीयों के भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल हो गये हैं। इलैक्ट्रोल ब्रांड मोदी सरकार का सबसे बडा घोटाला है। बैठक में मुख्य रूप से समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव एव जिला प्रभारी समाजवादी पार्टी देहरादून गुलफाम अली, शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव डाक्टर श्री राकेश पाठक, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव नीरज यादव, समाजवादी पार्टी के जिला प्रमुख महासचिव आरिफ वारसी, युवजन सभा के जिला अध्यक्ष नफीस अहमद, समाजवादी पार्टी देहरादून के जिला उपाध्यक्ष हारुन सलमानी, जिला कोषाध्यक्ष शशी कुमार, जिला सचिव मुहम्मद युनूस खान, जिला सचिव पुष्कर सिह, जिला सचिव मास्टर बिरमसिह, जिला सचिव राम कुमार आदि शामिल रहे।