दो नशा तस्करों को पुलिस ने दबोचा
चैकिंग के दौरान नशा तस्कर सौरभ पुत्र पप्पू को लगभग 3 लाख रुपए की 8.20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
कोटद्वार, पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने तथा आगामी लोक सभा चुनाव में शराब तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। कोटद्वार कोतवाली पुलिस एवं सीआईयू टीम द्वारा थाना कोटद्वार क्षेत्र में चैकिंग के दौरान नशा तस्कर सौरभ पुत्र पप्पू को लगभग 3 लाख रुपए की 8.20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। साथ ही कोटद्वार पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त चतुर सिंह पुत्र दयाल सिंह को 14 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना थलीसैण पुलिस ने चैकिंग के दौरान अभियुक्त देवेन्द्र बिष्ट उर्फ छोटू के घर से 16 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अलग-अलग सम्बन्धित थानों में अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।