उत्तराखंड समाचार

नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक ने ग्रहण किया जनपद का कार्यभार

पुलिस अधीक्षक ने जारी किये पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश

पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव द्वारा जनपद का कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात आज समस्त थाना प्रभारियों, पुलिस लाईन, शाखा प्रभारियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल सैनिक सम्मेलन लिया गया। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव द्वारा समस्त थाना, चौकी, शाखा प्रभारियों का परिचय लिया। समस्त प्रभारियों से उनके अधीन नियुक्त अधिकारी, कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा सभी से उनकी व्यक्तिगत व विभागीय समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनका उचित निस्तारण करने का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव द्वारा पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये की आगामी लोकसभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के समस्त प्रवेश प्वाइन्टों पर आने-जाने वाले वाहनों की 24 घण्टे सघन चैकिंग की जाये। सक्रिय अपराधियों, शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने तथा आदतन अपराधियों पर गुण्डा एक्ट तथा जिला बदर करने की कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। आदर्श आचार संहिता लगने के पश्चात सभी एसएसटी, एफएसटी टीमों को सक्रिय होकर 24 घण्टे सघन चैकिंग करने तथा सभी बैरियों, चैक पोस्टों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने व वीडियोग्राफी करने हेतु निर्देशित किया। वर्तमान में जनपद स्तर पर चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों जैसे ईमानी अपराधियों की गिरफ्तारी, ऑपरेशन मुक्ति, सत्यापन आदि के तहत की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत समस्त शस्त्र लाइसेंस धारकों का विवरण एकत्र कर उनको थाने में जमा करवाने हेतु निर्देशित किया गया। सभी पुलिस कर्मियों को अपने-अपने वोटर आईडी अपडेट कर शत प्रतिशत मतदान करने हेतु निर्देश दिये गये। बाहरी व्यक्तियों के शत प्रतिशत सत्यापन कर सम्बन्धित जनपदों के थानों से सत्यापित करने हेतु निर्देश दिये गये। सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर सतर्क दृष्टि रखने तथा अफवाहें व झूठी सूचनाएं देने वालों के विरूद्ध शख्त कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव द्वारा सभी थाना प्रभारियों को, अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने, अवैध खनन माफिया, अवैध शराब का कारोबार करने वालों, होटल व ढाबों में अवैध रुप से लोगों को शराब पिलाने व बेचने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये। उक्त गेाष्ठी, सम्मेलन में पुलिस क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ परवेज अली, निरीक्षक एलआईयू रोहित जोशी, प्रतिसार निरीक्षक नरेश चन्द्र जखमोला सहित समस्त थाना, शाखा प्रभारी सम्मिलित हुए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button