आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चमोली पुलिस ने कसी कमर
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक ने तैयारियों का लिया जायजा, दिए निर्देश
चमोली। आज पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत सभी अधीनस्थों की मासिक अपराध गोष्ठी ली गयी। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत सभी अधीनस्थों के साथ पुलिस की तैयारियों का जायजा लेते हुए निर्देश निर्गत किये की आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों से उनके थाना क्षेत्रों में स्थित संवेदनशील व अतिसंवेदशील मतदान केन्द्रों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे व्यक्तियों, असामाजिक तत्वों, जिनके द्वारा चुनाव प्रक्रिया के दौरान विवाद उत्पन्न कर सकते उनके विरूद्ध 107/116 की कार्यवाही व उनकी सूची तैयार कर समय से उनके विरूद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। चुनाव प्रक्रिया हेतु बाहरी राज्यों से आने वाले पैरामिलेट्री फोर्स, होमगार्ड, पीआरड़ी के ठहरने के स्थान को चयनित कर उक्त स्थानों का भ्रमण कर उक्त स्थानों पर बुनियादी सुविधाओ की उपलब्धता को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। निकट भविष्य में चुनाव के संबंध में जारी आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। संवेदनशील तथा अति संवेदनशील स्थानों पर स्थित मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के दृष्टिगत लगने वाले पुलिस बल का आंकलन करने हेतु निर्देशित किया गया। चुनावों के दौरान अवैध गतिविधियों की सम्भावनाओं के चलते बाहय जनपदों से लगने वाली बार्डर चैकियों पर लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाने के दिये निर्देश। समस्त पुलिस कार्मिक अनिवार्य रूप से मतदान करें, इस हेतु सभी के पास अनिवार्य रूप से मतदाता पहचान पत्र होने व न होने की दशा में तैयार कराने के निर्देश दिये गये ताकि हरेक पुलिस कार्मिक पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। निर्वाचन के दौरान साम्प्रदायिक तनाव, दुष्प्रचार फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर सतर्क दृष्टि रखने एवं सोशल मीडिया पर भी इस प्रकार के लोगों की हरकतों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया। थानों को प्राप्त पैरामिलट्री फोर्स का उपयोग चैकिंग इत्यादि के साथ ही आगामी दिवसों में निर्धारित किये गये तिथि के अनुरूप फ्लैग मार्च व एरिया डोमिनेशन कराने के निर्देश दिये गये। आगामी दिनों में आने वाले होली त्यौहार के सकुशल समापन हेतु कानून-व्यवस्था से सम्बन्धित तैयारियों को पूर्व से ही सुनिश्चित करने हेतु समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया।होली पर्व के अवसर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए कार्यवाही किये जाने एवं हुडदंग मचाने वालों के विरूद्व कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव ने गुड सेमेरिटन स्कीम की तहत सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले 05 व्यक्तियों सुरेन्द्र सिंह पुत्र ध्यान सिंह निवासी गैरसैण, चण्डी प्रसाद पुत्र पीडी बहुगुणा निवासी जोशीमठ, प्रदीप सेमवाल पुत्र बाल कृष्ण निवासी जोशीमठ,सूरज पुत्र जयवीर निवासी थराली, व गम्भीर पुत्र रणजीत निवासी थराली को पुरूस्कृत किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली अमित सैनी, सहायक अभियोजन अधिकारी मनमोहन सिंह व अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।