देहरादून। हिमाचल के 11 विधायक दूसरे दिन भी होटल के भीतर ही जमे रहे। इस दौरान होटल के आसपास सख्त पहरा रहा। होटल में कोई मीडियाकर्मी न पहुंचे, इसके लिए गेट पर सुरक्षाकर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए थे। सुरक्षाकर्मियों को एक सूची दी गई थी, जिसमें होटल में आने वाले व्यक्तियों के नाम और वाहनों के नंबर थे। गेट पर नाम जांचने और आईडी देखने के बाद ही होटल में प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी। वहीं, होटल के गेट पर पुलिस का वाहन भी खड़ा था। होटल के मुख्य गेट पर दिनभर मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा रहा। विधायकों के सिंगटाली पहुंचने का कार्यक्रम पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था। आज भी सभी विधायक होटल में ही जमे रहे। कुछ मीडियाकर्मियों ने होटल में जाने का प्रयास किया, तो उन्हें बाहर रोक दिया गया। बताया जा रहा है कि विधायकों की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ के जवान होटल में मौजूद हैं। सभी विधायकों को होटल से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है। विधायक सिर्फ परिजनों से ही फोन पर बात कर रहे हैं। हालांकि अभी तक उत्तराखंड भाजपा के किसी बड़े नेता की मुलाकात की स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। कांग्रेस के बागी विधायक सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, देवेंद्र भुट्टो, रवि ठाकुर, इंद्रदत्त लखनपाल, चैतन्य शर्मा व निर्दलीय केएल ठाकुर, होशियार सिंह, आशीष शर्मा होटल में मौजूद हैं। इनके साथ भाजपा के बिक्रम ठाुकर व त्रिलोक जम्वाल भी हैं। बिक्रम पूर्व में भाजपा सरकार में उद्योग मंत्री रह चुके हैं।