राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गुलशन सम्मानित
प्राचार्य और स्टाफ सदस्यों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
फरीदाबाद। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने विद्यालय की ग्यारहवीं कक्षा के छात्र गुलशन को विभिन्न राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। विद्यालय के छात्र गुलशन को सम्मानित करते हुए प्रधानाचार्य मनचंदा ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं एवम गतिविधियों में सभी विद्यार्थियों को प्रतिभागिता के लिए तैयार किया जाता है विद्यालय स्तर पर प्रथम रहने वाले छात्र छात्राओं को ब्लॉक लेवल तथा इसी प्रकार से जिला एवम राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता का अवसर मिलता है। छात्र गुलशन को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एकल नृत्य में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने पर विद्यालय परिसर मे आज स्मृति चिन्ह एवम प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। गुलशन को प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा, सुशीला बेनीवाल और प्राध्यापक पवन ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित व्यू किया। प्राचार्य और स्टाफ सदस्यों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।