उत्तराखंड समाचार
आबादी की ओर बढती जा रही आग के सामने दीवार बनकर खडे रहे दमकलकर्मी
साथ ही जंगल में अन्दर जाकर आग को पूर्ण रूप से बुझाकर आबादी तक बढने से रोकने के साथ ही अमूल्य वन सम्पदा को जलने से बचाया।
गरूड। गत मध्यरात्रि को गरूड क्षेत्र के ग्राम भेंटा के जंगलों की भीषण आग भडककर आबादी के नदीक पहुंच गई। सूचना पर फायर स्टेशन गरुड़ से फायर कर्मियों ने मोर्चा सम्भाला एवं जमा देने वाली ठंड में पानी की बौछारों से आग को बढने से रोक दिया। साथ ही जंगल में अन्दर जाकर आग को पूर्ण रूप से बुझाकर आबादी तक बढने से रोकने के साथ ही अमूल्य वन सम्पदा को जलने से बचाया।