उत्तराखंड समाचारदेश
महापौर ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किये इलेक्ट्रिक चलित कूडा केन्द्र
15 इलेक्ट्रिक चलित कूडा केन्द्र को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया

देहरादून, 17 फरवरी। महापौर सौरभ थपलियाल एवं नगर आयुक्त नमामी बंसल द्वारा रिस्पना नदी के आस-पास की बस्तियों से कूडा उठान हेतु Renew Rispana अभियान के अन्तर्गत प्रथम बार 15 इलेक्ट्रिक चलित कूडा केन्द्र को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। उक्त चलित कूडा केन्द्र वाहन राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम योजना के अर्न्तगत नगर निगम द्वारा क्रय किये गये हैं। चलित कूडा केन्द्र उन क्षेत्रों/स्थानों में संचालित किये जायेगे जहॉ पर बडे वाहनों की आवाजाही में दिक्कत होने के कारण डोर-टू-डोर कूडा कलैक्सन नही हो पर रहा है। नगर निगम की उक्त व्यवस्था से स्थानीय लोगों को सुविधा प्राप्त होने से उनके द्वारा नदी क्षेत्र/सार्वजनिक स्थानों पर कूडा नही डाला जायेगा, जिससें नदी क्षेत्र एवं सार्वजनिक स्थानों पर कूडें की डम्पिंग पर रोक लग सकेगी।