उत्तराखंड समाचार
मुख्यमंत्री कार्यालय में लगी आग, मुख्य सचिव ने दिए जांच के आदेश
सचिवालय सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में शार्ट सर्किट से आग लगने की वजह से हड़कंप मच गया। इस पर सचिवालय सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते एसी में आग लगी। घटना के समय मुख्यमंत्री सचिवालय कार्यालय में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन व अन्य अफसर कर्मचारी भी मौजूद थे। घटना के कारणों व अग्निशमन उपकरणों की एक्सपायरी डेट जांच के लिए कहा गया है, जिससे घटना के कारणों का पता चल सके।