उत्तराखंड समाचारक्राइम
सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत
मृतक की पहचान जय सिंह निवासी दोगी पटृी के रूप में की
टिहरी। सड़क दुर्घटना में देर रात एक कार और स्कूटी की आमने—सामने से टक्कर हो जाने से स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।मुनि की रेती थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि देर रात शिवपुरी में पेट्रोल पंप के सामने एक कार और स्कूटी की आमने—सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें स्कूटी सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्कूटी सवार युवक को एक प्राइवेट एंबुलेंस को मदद से अस्पताल पहुंचाया जहंा चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान जय सिंह निवासी दोगी पटृी के रूप में की है। बताया कि कार चालक बीरबल राणा को कार सहित हिरासत में ले लिया गया है। जिस पर अग्रिम कार्यवाही जारी है।