उत्तराखंड समाचार
बालक को घर के आंगन से उठाकर ले गया बाघ
कांबिंग के दौरान पुलिस ने बरामद किया बालक का शव
देहरादून। थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत सिंगली गांव में बाघ एक 04 वर्षीय बालक को उठा कर ले गया। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने तत्काल सभी पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ लगातार कांबिंग कर बालक को तलाशने के दिए निर्देश जारी कर दिये। बाघ द्वारा 04 वर्षीय बालक आयांश को घर के बाहर से उठा ले जाने के उपरांत लगातार पुलिस द्वारा जंगल व घर के आसपास रातभर से कांबिंग की जा रही थी, कांबिंग के दौरान पुलिस को बालक का शव बरामद हो गया है।