2500 किलो प्लास्टिक कचरे को रीसाइक्लिंग के लिए भेजा गया
। संस्था ने वन विभाग ,ग्राम प्रधानों की मदद से इस काम को संभव किया है।
देहरादून। पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ समीर सिन्हा ने आज एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की। उन्होंने गोविंद राष्ट्रीय उद्यान एवं वन्यजीव विहार के केदार कंठा और हर की दून से एकत्रित किए गए 2500 किलो प्लास्टिक कचरे के वाहन को देहरादून इस्तिथ हर्रावाला केंद्र से हरी झंडी दिखाकर आगे रवाना किया। इस कचरे को अब रीसाइक्लिंग के लिए भेजा गया। वेस्ट वॉरियर्स संस्था जो हिमालयी पर्वतीय क्षेत्रों में कचरे के प्रबंधन के लिए कार्य कर रही है द्वारा पिछले लगभग दो साल से उत्तरकाशी- मोरी ब्लॉक के गैचवान, सांकरी, सौड़, धोनी, सट्टा, नेटवार आदि गांव,ट्रेक मार्ग एवं पर्यटक स्थल पर इस महत्वपूर्ण कार्य में लगातार मेहनत की जा रही है। संस्था ने वन विभाग ,ग्राम प्रधानों की मदद से इस काम को संभव किया है। वेस्ट वॉरियर्स का यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और यह अन्य संस्थाओं के लिए प्रेरणादायक है। समीर सिन्हा ने कहा कि ” यह पहल पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है”। प्लास्टिक कचरे का सही तरीके से निस्तारण पर्यावरण के लिए आवश्यक है और हम सभी को इस दिशा में योगदान देना चाहिए। गोविंद राष्ट्रीय उद्यान एवं वन्यजीव विहार में इस प्रकार की गतिविधियाँ जारी रहेंगी ताकि पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। वन विभाग और वेस्ट वॉरियर्स संस्था का यह सहयोग इस क्षेत्र को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही आज एक नई मुहिम की भी शुरुआत संस्था द्वारा की गई जिसके अंतर्गत अगर कोई संस्था को अपना इलेक्ट्रॉनिक कचरा देता है तो उस व्यक्ति को उसके बदले एक पौधा दिया जाएगा, इस मुहिम को इलेक्ट्रोनिक कचरा लाओ और पौधा पाओ नाम दिया गया है। आज के इस कार्यक्रम में नवीन कुमार सडाना, भास्कर, एडिसन, अनिमेश, मनीष, विकास, अमित आदि ने भाग लिया।