देहरादून। डोईवाला के लालतप्पड़ क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालतप्पड़ क्षेत्र के बालक्वारी चौक के पास खड़े ट्रक में प्रातः चार बजे एक तेज रफ्तार स्कार्पियो कार टकरा गई। इससे स्कार्पियो में सवार एक युवती और ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि स्कार्पियो में सवार अन्य तीन व्यक्ति जख्मी हैं, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है। अभी मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।