15 दिसम्बर से उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ आयोजित करेगा प्रांतीय महाधिवेशन : प्रदीप कश्यप
16 दिसम्बर को प्रधान महामंत्री की रिपोर्ट पर चर्चा एवं नयी कमेटी का चुनाव किया जाएगा।
देहरादून। उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ (एटक) 15 दिसम्बर से अपना 12वां द्विवार्षिक प्रांतीय महाधिवेशन आयोजित करने जा रहा है। यह सम्मेलन अधिकारी मनोरंजन क्लब यमुना कालोनी में आयोजित किया जाएगा। 15 दिसम्बर को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मेलन का उद्घाटन किया जाएगा। सम्मेलन में प्रधान महामंत्री की रिपोर्ट भी प्रथम दिन प्रस्तुत की जाएगी। 16 दिसम्बर को प्रधान महामंत्री की रिपोर्ट पर चर्चा एवं नयी कमेटी का चुनाव किया जाएगा। उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ के मीडिया प्रभारी प्रदीप कश्यप ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि महाधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रबंध निदेशक उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि. अनिल कुमार, प्रबंध निदेशक पिटकुल पी.सी. ध्यानी, प्रबंध निदेशक उत्तरांचल जल विद्युत निगम संदीप सिंघल भाग लेगे। महाधिवेशन के उद्घाटन कर्ता कामरेड सदरूद्दीन राना राष्ट्रीय सचिव ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस एवं अध्यक्ष अखिल भारतीय विद्युत कामगार महासंघ होंगे। उन्होंने बताया कि महाधिवेशन के माध्यम से 15 सूत्रीय मुख्य मांगे भी उठायी जायेंगी। जिसमें मुख्य रूप से तीनो ऊर्जा निगमों में कार्यरत उपनल क माध्यम से कार्यरत कर्मचारियो को विभाग में नियमित किया जाना शामिल है।