प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवभूमि आगमन पर उत्साहित : डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल
इकोलॉजी और इकॉनमी का समन्वय बनाते हुए इस निवेश को धरातल पर उतारा जाएगा।
देहरादून। आवास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा की “उत्तराखण्ड ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023” के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवभूमि आगमन पर उत्साहित हूं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पर पहुंचना हम सभी उत्तराखंडवासियों के लिए सौभाग्य की बात है। प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए “उत्तराखण्ड ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023” का आयोजन किया जा रहा है। इकोलॉजी और इकॉनमी का समन्वय बनाते हुए इस निवेश को धरातल पर उतारा जाएगा। जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अधिक अवसर सृजित होंगे। इससे प्रदेश के विकास को अभूतपूर्व गति मिलने के साथ ही यहां की आर्थिक स्थिति को भी नई मजबूती प्राप्त होगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए संकल्पबद्ध है।