उत्तराखंड समाचार
28 नवंबर से 3 दिसंबर के मध्य आयोजित होगा एससी एसटी सम्मेलन : मनवीर चौहान
समाज का अंतिम व्यक्ति भी लाभार्थी बनकर स्वयं की तरक्की और देश के विकास में सहभागी बने।
देहरादून 18 नवंबर। भाजपा हाल में स्थगित एससी एसटी सम्मेलन को नवंबर माह के अंत तक करवाने जा रही है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया, त्यौहारी सीजन के चलते 19 से 22 नवंबर तक गढ़वाल और कुमायूं संभाग में होने वाले इन 4 सम्मेलनों को स्थगित किया गया था। पार्टी इन्हे अब 28 नवंबर से 3 दिसंबर के मध्य आयोजित करने जा रही है। इन सम्मेलनों में सांसद, विधायक समेत पार्टी के निकाय और पंचायतों में संबंधित समाजों से जुड़े सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। उन्होंने कहा, हमारा प्रयास है कि राज्य और केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सम्मेलन में सहभागी प्रतिनिधियों के माध्यम से जनता के मध्य अधिक से अधिक पहुंचाई जाए। ताकि समाज का अंतिम व्यक्ति भी लाभार्थी बनकर स्वयं की तरक्की और देश के विकास में सहभागी बने।