उत्तराखंड समाचारधर्म
वोकल्स फॉर लोकल : भाजपा सांसद ने की कुम्हारो के हाथ से बने मिट्टी के दिए की खरीदारी
गरीब परिवार की अर्थिक स्थिति सुधर रही है।
देहरादून, 10 नवम्बर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान वोकल्स फॉर लोकल के निमित टिहरी से भाजपा सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह ने देहरादून कुम्हार मंडी में कुम्हारो के हाथ से बने मिट्टी के दिए, लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति, हटडी आदि दिपावली के सामान की खरीदारी की। कार्यक्रम संयोजक भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सचिन गुप्ता ने कहा कि नरेंद्र मोदी आव्हान पर आज देश में घरेलू उत्पादनों की बिक्री कहीं गुना बढ़ गई है, जिससे गरीब परिवार की अर्थिक स्थिति सुधर रही है। वो दिन दूर नहीं है जब छोटे-छोटे कुटीर उद्योगों के दम पर देश विश्व की महा शक्ति बनेगा। इस अवसर पर राजकुमार तिवारी, श्रीमती मधु जैन, सुरेश प्रजापति, एचपी सिंह, दीवान प्रजापति, गौरव बक्शी, अनूप कुमार, ईश्वर सिंह ठाकुर, अजय सिंह आदि वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थि रहे।