चोरी के शत-प्रतिशत माल के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार
दून पुलिस ने 08 घन्टे के अंदर चोरी के शत-प्रतिशत माल के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया हैं।
देहरादून। दून पुलिस ने 08 घन्टे के अंदर चोरी के शत-प्रतिशत माल के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरविंद सिंह पुत्र स्व. सुबेग सिंह निवासी माजरीग्रान्ट वार्ड नंबर 11 लालतप्पड डोईवाला देहरादून ने थाना डोईवाला पुलिस को लिखित तहरीर देते हुये बताया की विगत 8 अक्टूबर की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा उनके घर से एक आसमानी रंग का बैग, जिसमें उनका लैपटॉप, एक मोबाइल सैमसंग कंपनी एवं एक पर्स चोरी कर लिया है। थाना डोईवाला पुलिस ने तहरीर पर तत्काल कार्यवाही करते हुये अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा अपराध सख्या 318/23 धारा 380/457 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। आज थाना डोईवाला पुलिस ने गैस गोदाम वाली रोड़ के पास जीवनवाला डोईवाला से एक अभियुक्त बलवन्त सिह बिष्ट पुत्र अवतार सिह बिष्ट निवासी कोटी अठूरवाला जौलीग्रान्ट डोईवाला, देहरादून, उम्र 31 वर्ष को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक आसमानी रंग का बैग, एक लैपटॉप, एक मोबाइल फोन सैमसंग कंपनी व नगद 2480रुपये बरामद किये हैं। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे अ.उप निरीक्षक विजेन्द्र सिह, हेड कांस्टेबल शहबान अली, कांस्टेबल आनन्द कुमार शामिल थे।