उत्तराखंड समाचार
यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित
न्यू कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में काबीना मंत्री गणेश जोशी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।
देहारदून, 18 नवम्बर। न्यू कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में काबीना मंत्री गणेश जोशी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने देहारदून और मसूरी में ट्रैफिक को समस्या को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री जोशी ने अधिकारियों को एक दीर्घकालिक योजना बनाकर आमजनमानस और पर्यटकों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर राजपुर विधायक खजान दास, एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर, एसपी सिटी सरिता डोबाल, सीओ पल्लवी त्यागी, कमली भट्ट, मनजीत रावत उपस्थित रहे।