होवररोबोटिक्स फाउंडर ने भी रितु के आर्ट वर्क को सराहा
रितु गोयल ने आर्ट वर्क प्रदर्शनी में आए सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए बताया कि इतनी बड़ी संख्या में लोग आएंगे ऐसा नहीं सोचा था
नई दिल्ली। रितु गोयल के द्वारा दिल्ली के इंडिया हैवीटेट सेंटर में शोलो आर्ट वर्क महाभारत के ऐतिहासिक पात्र पर 1-5 अक्टूबर को प्रदर्शित किया गया जिसमें कला संस्कृति/ साहित्यकार कवि समाज सेवा राजनीति बिजनेसमैन स्कूल कालेज के प्रोफेसर मीडिया कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित रहे और सभी ने रितु गोयल के आर्ट वर्क की खूब सराहना की गयी। महाभारत के पात्रों की यह प्रदर्शिनी कई मायने में ऐतिहासिक रही गांधी जयंती के पूर्व संध्या पर आयोजित इस प्रदर्शिनी में हजारों लोगों ने प्रतिभाग किया व विजिटर बुक में अपने कमेंट भी लिखे ।
होवररोबोटिक्स फाउंडर डाॅ मुनीश जिंदल महाभारत पात्र के पेटिंगस को देखने आए और इसकी खूब सराहा गया। रितु गोयल ने हमारे संवाददाता से विशेष वार्ता में बताया कि हेरिटेज सीड के एमडी नरेंद्र जी, सामाजिक कार्यकर्ता डाॅ गुरप्रीत सिंह आक्सीजन मैन, डा. नैंसी जुनेजा जिंदगी जिंदाबाद के फाउंडर कवि बागी़ विकास वरिष्ठ आर्टिस्ट नीरज मित्रा, प्रयागराज व कौशांबी के सांसद प्रतिनिधि निजी सचिव देव वर्मा अर्जुन कुमार के साथ ही वरिष्ठ मीडिया कर्मी पंकज त्रिपाठी मुख्य रूप से उपस्थित रहे । रितु गोयल ने आर्ट वर्क प्रदर्शनी में आए सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए बताया कि इतनी बड़ी संख्या में लोग आएंगे ऐसा नहीं सोचा था । लोगों ने जो पॉजिटिव कमेंट किए हैं पेंटिंग को सराहा है इससे हमें ऊर्जा मिलती है और बेहतर करने की आगले प्रदर्शनी में इससे भी बेहतर करने का प्रयास रहेगा।