अवैध खुखरी के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया हैं।
देहरादून। कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने 01 अदद अवैध खुखरी के साथ 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया हैं।
प्रप्त जानकारी के अनुसार दलीप सिह कुँवर पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद मे अवैध शस्त्र रखने, तस्करी एवं बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु जनपद पुलिस को आदेश निर्देश जारी किये गये है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व अपर पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर पंकज गैरोला के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी कोतवाली पटेलनगर द्वारा अवैध शस्त्र रखने, तस्करी एवं बिक्री करने वाले व्यक्तियों व असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। जिसके क्रम मे पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान वेद सिटी बिजली घर के पास कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून से 01 नफर अभियुक्त सचिन शिन्दे पुत्र नारायण शिन्दे निवासी देवा नगरी थाना दरगा रोड कार्नर औरंगाबाद महाराष्ट्र हाल घण्टाघर के पास सडक किनारे कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष को 01 अदद नजायज खुखरी के साथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना पटेलनगर पर मुकदमा अपराध सख्या 495/ 2023 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।