उत्तराखंड समाचारक्राइम

थाना सेलाकुई पुलिस ने किया नकबजनी की घटना का सफल अनावरण

पुलिस के अनुसार अभियुक्त मौ. इमरान को अम्बर फैक्ट्री से माह जून 2023 में हुई चोरी में थाना सेलाकुई से जेल जा चुका है

देहरादून, 26 अगस्त। थाना सेलाकुई पुलिस ने 12 घण्टे के अन्दर अम्बर फैकट्री से ताँबे के ऐसी में लगने वाले 6 लाख रुपए की कीमत वाली तार के साथ 02 शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर नकबजनी की घटना का सफल अनावरण किया हैं।
प्राप्त जानकारी के 25 अगस्त को सुधीर कुमार शर्मा पुत्र मल्हेश कुमार शर्मा निवासी वांयाखाला निकट राजा रोड सेलाकुई देहरादून अम्बर इंटरप्राइजेज ने थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी कि वह अम्बर फैक्ट्री मे प्लांट हैड के पद पर नियुक्त है, 24/25 अगस्त को उनके द्वारा अपनी कम्पनी के स्टॉक का निरीक्षण किया गया तो निरीक्षण मे स्टोर से तांबे की एसी में लगने वाली तार के 04 बड़े बंडल कम पाये गये, जिस पर उनके द्वारा कम्पनी के स्टोर का बारिकी से निरीक्षण किया गया तो निरीक्षण मे कम्पनी के पीछे लगी खिड़की के तार तोड़ कर 4 बंडल चोरी होने पाये गये। जिस पर तत्काल थाना सेलाकुई पर सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक रतन सिंह के सुपुर्द की गयी। उक्त चोरी की घटना के यथाशीघ्र अनावरण के लिये पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा आवश्यक दिशा– निर्देश प्राप्त हुये। जिसके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एंव पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर आदेश के अनुपालन मे एंव दिशा निर्देशन मे थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा उपरोक्त चोरी की घटना के अनावरण हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया तथा गठित पुलिस टीम का स्वंय नेतृत्व किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास थाना क्षेत्र मे आने एंव जाने वाले आसपास के संवेदनशील स्थानो पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरो को चैक करते हुये गहनता से जांच की गयी और स्थानीय स्तर पर मुखबिर मामूर करते हुए मैनुअल पुलिसिंग की गई तथा थाना सेलाकुई क्षेत्र से इस प्रकार की चोरी की घटनाओं में जेल गये अपराधियों का सत्यापन किया गया तो मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के सारना नदी से किनारे से अभियुक्त मौ.मोबिन पुत्र अब्दुल रब निवासी रविदास नगर कस्बा व थाना नूरपुर जिला बिजनौर उप्र हाल किरायेदार दुर्गा मार्बल जमनपुर थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष व मौ. इमरान पुत्र मौ. इरफान निवासी मौहल्ला कुकडा कस्बा मुजफ्फरनगर थाना नई मण्डी जिला मुजफ्फरनगर उप्र हाल निवासी तालिम का मकान शिवनगर बस्ती सेलाकुई देहरादून उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अम्बर फैक्ट्री सेलाकुई से चोरी किये गये ऐसी में लगने वाले 156 kg 600gram ताबें की तार बरामद कर उक्त नकबजनी की घटना का कुशल अनावरण किया गया। पूछताछ मे अभियुक्तगण मौ. मोबिन व मौ. इमरान द्वारा बताया गया कि वह फैक्ट्रियो मे दैनिक मजदूरी करते है तथा फैक्ट्रियो मे मजदूरी कर फैक्ट्रियो के पीछे आने –जाने वाले रास्तो की जानकारी करते है तथा फैक्ट्री के गोदामो के बारे मे जानकारी कर रात्रि के समय मौका पाकर फैक्ट्री से जो भी सामान मिले उसको चोरी कर लेते है तथा तांबा आदि चोरी कर कबाड़ियों को बेच कर मोटा मुनाफा कमाते हैं। अभियुक्त मौ. इमरान घटना का सूत्रधार है जिसके द्वारा पूर्व में अपने 5अन्य साथियों के साथ मिलकर अंबर फैक्ट्री सेलाकुई से लाखों रुपयों का कापर का सामान चोरी किया गया था। अभियुक्त गण द्वारा आपस मे मिलकर फैक्ट्री मे चोरी किये माल को जिसे इनके द्वारा रात्रि में चोरी किया गया था। उसको घटना करने के बाद सारना नदी में गड्ढे में रख कर छुपा दिया था। शाम को मौका पाकर चोरी किये गये तांबे के तारों के बंडलों को बेचने के लिए कबाड़ी के पास ले जाने ही वाले थे, कि तब तक घटना के अनावरण मे लगी पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों शातिर चोरो को नकबजनी की घटना में चोरी किये गये सम्पूर्ण माल के साथ गिरफ्तार कर अम्बर फैक्ट्री मे हुई नकबजनी/चोरी की घटना का शत- प्रतिशत अनावरण किया गया। जिसकी स्थानीय जनता व सिडकुल के उद्योगपतियो द्वारा दून पुलिस की भूरी- भूरी प्रसंशा की गयी। पुलिस के अनुसार अभियुक्त मौ. इमरान को अम्बर फैक्ट्री से माह जून 2023 में हुई चोरी में थाना सेलाकुई से जेल जा चुका है तथा वर्तमान में जमानत पर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button