मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
मातृभाषा की अनिवार्यता पर कविता पाठ द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया
फरीदाबाद। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनएच तीन फरीदाबाद में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने मातृभाषा पर आधारित पोस्टर बनाए, प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा, डलसा से पैनल एडवोकेट आशा अरोड़ा एवम मनोज अरोड़ा तथा कॉर्डिनेटर डॉक्टर जसनीत कौर, शीतल, कविता और आशा वर्मा ने भाषा की अनिवार्यता व उपयोगिता पर व्याख्यान दिया और बच्चों ने कविता पाठ, पोस्टर मेकिंग एवम निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की। छात्रा लक्ष्मी ने मातृभाषा की अनिवार्यता पर कविता पाठ द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष 21वां अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जा रहा है। इस विशेष दिन को मनाने के लिए यूनेस्को द्वारा एक अनूठी थीम चुनी जाती है। 2022 का थीम विषय है बहुभाषी शिक्षा के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग, चुनौतियां और अवसर। यह बहुभाषी शिक्षा को आगे बढ़ाने और सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षण और सीखने के विकास को मदद करने के लिए प्रौद्योगिकी की संभावित भूमिका पर केंद्रित है। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय मानचित्र पर अंग्रेज़ी के प्रभाव से इंकार नहीं किया जा सकता। वैश्विक दौड़ में आज हिन्दी कहीं भी पीछे नहीं है। यह केवल बोलचाल की भाषा ही नहीं, बल्कि सामान्य काम से लेकर इंटरनेट तक के क्षेत्र में और एम्प्लॉयमेंट जैसे अध्यापन, टीवी सीरियल, चलचित्र, कहानी एवम संवाद लेखन आदि में अपार संभावनाएं हैं। इसका प्रयोग निरंतर हो रहा और बढ़ रहा है। हमें यह अपेक्षा अवश्य है कि क्षेत्र के शासकीय कार्यालयों में सभी कार्यकलाप हिन्दी में हो। ख और ग क्षेत्र में भी निर्धारित प्रतिशत के अनुसार हिन्दी का प्रयोग होता रहे। पैनल एडवोकेट आशा अरोड़ा ने छात्राओं को अपनी संस्कृति एवं स्मृद्धशाली इतिहास से अवगत करवाते हुए मातृभाषा के प्रचार और प्रसार के लिए कार्य करने के लिए कहा। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने डलसा से आए सभी अतिथियों आशा अरोड़ा एवम मनोज अरोड़ा सहित अध्यापकों एवं छात्राओं का आभार व्यक्त किया तथा निबंध लेखन और पोस्टर मेकिंग में छात्रा सृष्टि मेडवाल, सिया का प्रथम, निशा, प्राची का द्वितीय और ऋतु कुमारी व तबींदा का तृतीय विजेता बनने पर अभिनंदन किया। लक्ष्मी को कविता पाठ में विजेता घोषित किया गया।