उत्तराखंड समाचार

छात्र छात्राओ को दिलाई सदभावना शपथ

विद्यालयो मे हुआ सदभावना शपथ का आयोजन

देहरादून/डोईवाला। देश के महान नेता सुभाष चंद्र बोस एव उत्तराखंड के गांधी इन्द्रमणि बडोनी की पुण्य तिथि पर विद्यालय मे सदभावना शपथ दिलाई गई। छात्र छात्राओ ने देशभक्ति गीतो की सुंदर प्रस्तुतियो से माहौल मे देशभक्ति का रंग भर दिया। विभाग द्वारा विद्यालयो मे सदभावना शपथ का आयोजन कर छात्र छात्राओ को प्रेम और सौहार्द्र के साथ एक सशक्त समाज की अवधारणा मे उनकी भूमिका को सुनिश्चित करने का संकल्प दिलाया गया।प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि आज जहा पूरा राष्ट्र अपने नेता जी का भावपूर्ण स्मरण कर रहा है,वही अलग राज्य की अलख को जगाने मे स्वर्गीय इन्द्रमणि बडोनी जी के योगदान हमेशा याद किया जाऐगा। छात्राओ आईशा,वैदिक,तसमिया,राहुल,चाँदनी आदि ने सुन्दर देशभक्ति गीतो की प्रसतुतियो पर शिक्षको ने नगद पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया।इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक आलोक जोशी,अश्वनी गुप्ता,भुवनेश वर्मा,अनिता पाल,ओम प्रकाश काला,रतनेश द्विवेदी,विवेक बधानी,तेजवीर सिह,पूजा जोशी,सुदेश सहगल,किरन बिष्ट,मोनिका,अर्चना पाल,रानू शर्मा,चेतन कोठारी,मयंक शर्मा आदि के अलावा तमाम छात्र छात्राऐ मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button