सचिव आपदा प्रबंधन ने उपलब्ध करायी सम्पर्क सूत्रों की जानकारी
माध्यमों के द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र से घटित आपदा की सूचना हेतु सम्पर्क किया जा सकता है
देहरादून। सचिव आपदा प्रबंधन डॉ रणजीत सिन्हा द्वारा उत्तराखण्ड राज्य क्षेत्रान्तर्गत आपदा के समय सूचना एवं सहायता हेतु सम्पर्क सूत्रों की जानकारी उपलब्ध करायी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि राज्य क्षेत्रान्तर्गत घटित आपदा के समय सूचना, सहायता एवं त्वरित प्रतिवादन हेतु उत्तराखण्ड राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र से सम्पर्क स्थापित किये जाने हेतु ट्रोल फ्री नंबर- 1070, मोबाइल नंबर- 8218867005, 9058441404, वाट्सअप नंबर- 8218867005, सेटेलाईट फोन- 8991118164, जीमेल आईडी- seoc.dmmc@gmail.com ] ट्विटर आईडी-@USDMAUk, फेसबुक फेज लिंक https://www.facebook.com/Uttarakhand-State-Disaster Management Authority-USDMA-372894373142217@] यूट्यूब चैनल- https://www. Youtube .com/@ USDMA की व्यवस्था की गई है। इन माध्यमों के द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र से घटित आपदा की सूचना हेतु सम्पर्क किया जा सकता है।