उत्तराखंड समाचार
कच्ची शराब तस्करों के विरुद्ध नैनीताल पुलिस की कार्यवाही
250 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गई।
नैनीताल। कच्ची शराब तस्करों के विरुद्ध नैनीताल पुलिस ने तबाड़तोड़ कार्यवाही की। सीओ रामनगर व कोतवाली प्रभारी रामनगर ने मालधन क्षेत्र में चलाया शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान। इस दौरान कच्ची शराब की 05 भट्टिया तोड़ी गई और हजारों लीटर लाहन नष्ट करते हुए 01 तस्कर को गिरफ्तार किया गया। 250 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गई।