शराब के नशे में मदहोश होकर वाहन चलाने वाले दो लोग गिरफ्तार
मिशन मर्यादा के तहत 127 लोगों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही
पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ नरेन्द्र पंत एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी धारचूला परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये शराब पीकर वाहन चलाने, स्टंड ड्राइविंग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने/ हुड़दंग कर शांति भंग करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना झूलाघाट पीसी जोशी द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान वाहन चालक विकास चन्द पुत्र रमेश चन्द निवासी जामिरपानी थाना झूलाघाट जिला पिथौरागढ़ उम्र- 27 वर्ष को एवं उप निरीक्षक दिनेश चन्द्र सिंह चौकी प्रभारी चण्डाक द्वारा वाहन चालक दीपक बिष्ट उर्फ देवेन्द्र सिंह पुत्र मदन सिंह बिष्ट निवासी पियाना पिथौरागढ़ उम्र- 30 वर्ष को शराब के नशे में वाहन चलाने पर दोनों वाहन चालकों को गिरफ्तार कर उनके वाहन सीज किये गए। इसी क्रम में उप निरीक्षक प्रियंका मौनी, कोतवाली पिथौरागढ़ द्वारा चैकिंग के दौरान महेश चन्द्र भट्ट पुत्र सुरेश चन्द्र भट्ट निवासी बिण पिथौरागढ़ उम्र- 40 वर्ष को अपने पिताजी के साथ मरने- मारने पर उतारु होकर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर धारा- 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने/ मिशन मर्यादा के तहत कुल 127 लोगों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी तथा कुल- 04 वाहन सीज किये गए।