मंत्रोचार के साथ किया गया सामूहिक रुद्राभिषेक
प्रभु को फल फूल बिल्वपत्र पुष्प पुष्प माला मिष्ठान इत्यादि अर्पण कर धूप दीप दर्शाई गई और अंत में आरती कर पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रार्थना की।
देहरादून, 17 जुलाई। महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी महाराज अध्यक्ष श्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के सानिध्य में आज प्रातः भोर में सावन मास के द्वितीय सोमवार को सामूहिक रुद्राभिषेक किया गया। दिगंबर दिनेश पुरी ने अवगत करवाया कि आज प्रातः भोर में सेवादल के सेवादार व श्रद्धालु मंदिर में एकत्र हुए जहां हरिद्वार से लाए पवित्र गंगाजल ब दूध दही घी पंचामृत इत्यादि से रुद्री जी के वैदिक पाठ ओम के मंत्रोचार के साथ सामूहिक रुद्राभिषेक प्रारंभ किया गया। प्रभु को फल फूल बिल्वपत्र पुष्प पुष्प माला मिष्ठान इत्यादि अर्पण कर धूप दीप दर्शाई गई और अंत में आरती कर पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रार्थना की। मंदिर मे आने वाले श्रद्धालुओं को लगभग 51 तुलसी के पौधे वितरित कर सभी को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया गया। रुद्राभिषेक के पश्चात मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को लगभग 50 किलो दूध से बनी खीर प्रसाद वितरण किया। हरिद्वार से लाया पवित्र गंगाजल आज भी श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। सायं काल में श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी का ड्राई फ्रूट से भव्य श्रृंगार कर उनकी आरती की गई। इस अवसर पर दिगंबर भागवत पुरी, दिगंबर दिनेश पुरी, एडवोकेट नवीन गुप्ता, सोहनलाल गर्ग, विक्की गोयल, दिलीप सैनी, अनुराग अग्रवाल, राकेश मित्तल, अनिल गोयल, दीपक मित्तल, कान्हा मित्तल, संजय कुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे।