उत्तराखंड समाचार
मनीष वर्मा ओबीसी विभाग के अध्यक्ष नियुक्त
महानगर पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस के प्रति पूरी निष्ठा भाव से कार्य करेगा तथा आगामी चुनावों में जीत सुनिश्चित करेंगा।
देहरादून। उत्तराखंड पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस कमेटी द्वारा मनीष वर्मा को महानगर ओबीसी विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इससे पूर्व मनीष वर्मा महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा एवं पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने उनकों बधाई प्रेषित की। इस दौरान मनीष वर्मा ने सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आगामी चुनाव को देखते हुए महानगर पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस के प्रति पूरी निष्ठा भाव से कार्य करेगा तथा आगामी चुनावों में जीत सुनिश्चित करेंगा।