उत्तराखंड समाचार

बॉक्सिंग के चार नेशनल चैम्पियनों को किया सम्मानित

खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए जिले में बनेगी योजना: डीएम

पिथौरागढ़। जोहार सांस्कृतिक संगठन द्वारा आयोजित अभिनंदन एवं सम्मान समारोह में पिथौरागढ़ जनपद के तीन स्वर्ण पदक विजेता निकिता चंद,काजल फर्स्वाण, दीपा मेहता तथा एक रजत पदक विजेता कर्निका कठायत को आज सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी रीना जोशी सहित संगठन के पदाधिकारियों ने इन विजेताओ को प्रतीक चिन्ह तथा उपहार देकर सम्मानित करने की रस्म पूरी की गई। सम्मान समारोह में कहा गया कि इन चारों बालिकाओं ने पिथौरागढ़ का मस्तक पूरे देश में ऊंचा किया है। जोहार सांस्कृतिक संगठन की स्थानीय इकाई ने पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार आज जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष भूपाल सिंह बरफाल ने विजेताओ के साथ उपस्थित जनो का स्वागत किया। जिलाधिकारी रीना जोशी ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित 6वीं महिला राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप मे विकासखंड मूनाकोट ग्राम पंचायत बडालू निवासी निकिता चंद, विकासखंड मुनस्यारी के ग्राम पंचायत चौना के भदेली तोक निवासी काजल फरस्वान, विकासखंड मुनस्यारी के ग्राम पंचायत होकरा निवासी दीपा मेहता ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। विकासखंड कनालीछीना के ग्राम पंचायत डौड़ा निवासी कर्निका कठायत ने रजत पदक प्राप्त किया था, इन चारों प्रतिभाओं को आज जिलाधिकारी कक्ष में फूल मालाओं से लाद कर इनका स्वागत किया गया। डीएम रीना जोशी ने संगठन की ओर से प्रशस्ति पत्र, सम्मान पत्र तथा उपहार भेंट कर प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर नेशनल चैम्पियन निकिता चंदन ने जिला स्तर पर नियमित रूप से बॉक्सिंग प्रतियोगिताएं आयोजित किए जाने का सुझाव दिया। नेशनल चैम्पियन दीपा मेहता ने ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए ठोस प्रयास किए जाने की बात कही। जिलाधिकारी रीना जोशी ने इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि जिले के इन गौरवों को सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया जाना स्वागत योग्य है। जिला क्रीड़ा अधिकारी से जनपद में खेल प्रतिभाओं के विकास की संभावनाओं को देखते हुए प्रस्ताव बनाने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह से प्रतिभाओं का सम्मान किया जाना चाहिए ताकि आने वाले समय में बच्चे इन प्रतिभाओं से प्रेरणा लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में आगे बढ़कर जिला तथा उत्तराखंड का नाम दुनिया में रोशन कर सकें। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग पिथौरागढ की मिशन शक्ति टीम भी उपस्थित रही। चारों पदक विजेताओं के परिजनों श्रीमती मीना मल, चंद्र सिंह कठायत, श्रीमती आशा देवी कठायत, श्रीमती कमला मेहता को भी संगठन के द्वारा इस अवसर पर सम्मान दिया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह, बॉक्सिंग कोच एशियन मेडलिस्ट कैप्टन देवीचंद ,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी भट्ट का स्वागत किया गया। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष भूपाल सिंह बरफाल, उत्तराखंड पेयजल निगम के अधीक्षण अभियंता संरक्षक रंजीत सिंह धर्मशक्तु, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक कविता भगत, संगठन के सचिव गणेश सिंह मर्तोलिया, कोषाध्यक्ष सुंदर सिंह मर्तोलिया, जानकी मेहता, कप्तान शेर सिंह कोरंगा, केदार सिंह लस्पाल, खुशाल सिंह मर्तोलिया, भावना मर्तोलिया, प्रेमा बृजवाल, महेंद्र सिंह क्वीरीयाल, त्रिलोक सिंह टोलिया, कल्याण सिंह राणा, गिरधारी लाल, धीरज सिंह परिहार, शशि टोलिया, पुष्पा तिवारी, गंगोत्री धपवाल, राम सिंह टोलिया,बहादुर सिंह मर्तोलिया, भोपाल सिंह लसपाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button