राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
देहरादून, 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर के अवसर पर न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मंत्री जोशी ने कहा कि गांधी जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने वे पहले थे। इन्हें अपनाने से पूरे विश्व में शान्ति और सद्भाव स्थापित होगा। मंत्री जोशी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने आजादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाई। शास्त्री जी ने देश को यशस्वी नेतृत्व भी प्रदान किया। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेन्द्र पुण्डीर, मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, राकेश जोशी, आरएस परिहार, निरंजन डोभाल, विष्णु गुप्ता, संध्या थापा, यशवीर चौहान, ज्योति कोटिया, पार्षद संजय नौटियाल, योगेश, सत्येन्द्र नाथ, नन्दनी शर्मा, अनुज रोहिला, मंजीत रावत, अनुज कौशल, बालम सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, अनुराग सिंह, अरविन्द डोभाल सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी तरफ गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा एवं उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए तथा कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों/कार्मिकों सहित कलेक्ट्रेट परिसर अवस्थित समस्त कार्यालय के कार्मिकों, सूचना विभाग सहित उपस्थित अन्य विभाग के कार्मिकों को सत्य अंहिसा की शपथ दिलाई।
वहीं दूसरी तरफ महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ने गांधी पार्क मे जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर शकील ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस की तरह 2 अक्टूबर गांधी जयंती को राष्ट्रीय पर्व का दर्जा दिया गया है। इस अवसर पर रईस अंसारी ने भी अपने विचार रखे और वहां पर मौजूद लोगों को राष्ट्रपिता के सत्य और अहिंसा के पद पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर इकराम इशरत, सैफी जावेद, प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी तरफ वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में आज राट्रपिता महात्मा गांधी जी की 153वीं जयन्ती मनाई गई। कायर्क्रम के शुभारम्भ में संस्थान के दीक्षान्तगृह में डा0 रेनू सिंह, निदेाक वन अनुसंधान संस्थान एवं अन्य अधिकारियों ने सवर्प्रथम राट्रपिता महात्मा गांधी की तसवीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। तत्पचात संस्थान निदेाक ने वन अनुसंधान संस्थान के समस्त अधिकारियों एवं कमर्चारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। आज प्रातः 7.00 से 8.00 बजे तक संस्थान परिसर में एक सफाई अभियान भी चलाया गया। साथ ही साथ संस्थान के प्रभागों व कायार्लयों में अपराह्न 12.00 बजे तक स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें संस्थान के समस्त अधिकारियों, वैज्ञानिकों एवं कमर्चारियों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य भवन में पेंटिंग के माध्यम से राट्रपिता महात्मा गांधी जी व सफाई के प्रति जागरूकता को एक प्रदार्नी के माध्यम से दाार्या गया। राट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयन्ती के अवसर पर संस्थान के मुख्य भवन के गुम्बदों पर राट्र ध्वज फहराया गया एवं रात्रि में संस्थान के मुख्य भवन को रोानी से जगमगाया गया।
वहीं दूसरी तरफ गाँधी जयन्ती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर आज पुलिस मुख्यालय में एक सादे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड एवं उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा गाँधी जी व शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। इस दौरान श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने दोनों महापुरुषों के पदचिह्नों पर चलकर देश के विकास को गति देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सत्य-निष्ठा के साथ काम करना और अपने कर्तव्यों का पालन करना हमारी पहली प्राथमिकता है। दोनों महापुरुषों के विचार हमारे लिए हमेशा ही मूल्यवान रहेंगे और हम सभी उनके दिखाए गए रास्ते का अनुसरण करते हुए देश की सेवा करते रहेंगे। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा एपी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक पी एण्ड एम श्रीमती विम्मी सचदेवा, पुलिस उप महानिरीक्षक कार्मिक अनंत शंकर ताकवाले, पुलिस उप महानिरीक्षक पी एण्ड एम सेंथिल अबुदेई कृष्ण राज एस सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी तरफ विश्व को सत्य और अहिंसा का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर आज दलीप सिंह कुँवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल को गांधी जी के आदर्शों सत्य, अहिंसा के मार्ग पर प्रशस्त रहते हुए अपने कर्तव्यों (ड्यूटी) का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पुलिस लाइन देहरादून में नियुक्त स्वछको को उत्साहवर्धन के लिए उन्हें कंबल वितरित किये गए। इसके अतिरिक्त पुलिस कार्यालय तथा समस्त थाना,चौकी, शाखाओं पर सम्बन्धित प्रभारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमाओ का अनावरण कर उन पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए गए, साथ ही पुलिस बल को सत्य एवं अहिंसा की शपथ दिलाई गई।
वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आज विधानसभा भवन देहरादून में अयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों महान विभूतियों के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की| इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सहित सभी कार्मिकों द्वारा रामधुन भी गायी गई। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी को गांधी जयंती की बधाई देते हुए उनके मूल्यों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश दो महान विभूतियों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिए अहिंसक आंदोलन किया। उन्होंने अंहिसा के सिद्धान्त पर जनता को नागरिक अधिकारों एवं स्वतंत्रता के प्रति आंदोलन के लिए प्रेरित किया। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया और भारतीय सेना और किसानों की मजबूती के लिए कार्य किया। देश के स्वतंत्रता संग्राम और नवभारत के निर्माण में शास्त्री जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर प्रभारी सचिव हेम पंत, सयुक्त सचिव चंद्र मोहन गोस्वामी, उप सचिव नरेंद्र रावत, प्रमुख निजी सचिव अजय अग्रवाल, सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।
वहीं दूसरी तरफ सचिवालय में अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता कर्मियों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द वर्द्धन, प्रमुख सचिव श्री आर. के. सुधांशु सहित सचिव, अपर सचिव एवं सचिवालय से अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।