उत्तराखंड समाचार
मतदान करने गए वृद्ध की हार्टअटैक से मौत
लाइन के लगे होने के दौरान अचानक ही वह बेहोश होकर गिर गए।
किच्छा। किच्छा में मतदान करने गए वृद्ध की लाइन में लगे होने के दौरान हार्टअटैक से मौत हो गई। उसकी मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया। इसरार अली आयु 68 वर्ष पुत्र सुक्कन अली निवासी वार्ड नंबर 8 किच्छा सोमवार दोपहर अपने परिवार के साथ मतदान करने के लिए प्राथमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर गए थे। लाइन के लगे होने के दौरान अचानक ही वह बेहोश होकर गिर गए।