उत्तराखंड समाचार
उच्च न्यायालय नैनीताल का जताया आभार
प्रदेश सरकार को आठ सप्ताह के भीतर लोकायुक्त नियुक्त करने के आदेश पारित किए हैं।
देहरादून। नेताजी संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल व उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार ने आज उत्तराखंड की उच्च न्यायालय नैनीताल का आभार जताया कि उन्होंने प्रदेश सरकार को आठ सप्ताह के भीतर लोकायुक्त नियुक्त करने के आदेश पारित किए हैं। जबकि प्रदेश में खंडूरी जी की सरकार थी उस समय भी सरकार ने लोकायुक्त नियुक्त करने की बात कही थी। मगर उसके बाद त्रिवेंद्र सरकार और धामी सरकार ने लोकायुक्त के मामले में रुचि नहीं ली जो कि एक सोचनीय व विचारणीय विषय है। प्रभात डंडरियाल व सुरेश कुमार ने उम्मीद जताई कि प्रदेश की धामी सरकार नैनीताल हाई कोर्ट के निर्णय का पालन करते हुए आठ सप्ताह के भीतर लोकायुक्त नियुक्त कर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का कार्य करेगी।