जांबाज पुलिस ऑफिसर हैं स्वप्न किशोर सिंह
मौके पर मौजूद सभी लोग हक्के बक्के रह गए और काफी देर तक तालियों की करतल ध्वनि के बीच एसपी देहात का स्वागत किया।
बागेश्वर । मानसून सत्र के दृश्टिगत जनपद अंतर्गत समस्त सड़कों से संबंधित विभागों के कार्यो की जाॅच एवं माॅनिटरिंग को जिलाधिकारी अनुराधा पाल के निर्देशन पर 18 टीमों का गठन किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि गठित टीम मानसून अवधि के दृश्टिगत सड़क विभाग के अधीन मोटर मार्गो में कुल कलमठों के सापेक्ष वर्तमान तक खोले गये कलमठों, नालियों, झाडी कटान से संबंधित रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित समस्त मोटर मार्गो में गड्ढों की स्थिति, गड्ढा भरान के लिए विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही, संबंधित विभाग द्वारा मानसून अवधि में तैनात जेसीबी मशीन की वास्तविक लोकेषन, मशीन किस कि.मी. पर तैनात की गयी है, प्रत्येक जेसीबी मशीन से कितने मोटर मार्गो को सुचारू किया जायेगा व तैनात जेसीबी मशीन के वाहन संख्या, वाहन चालक, चालक का मोबाइल नंबर, वैकल्पिक मोबाइल नंबर व चालक की तैनाती स्थल आदि के विवरण का पुनः सत्यापन करने के साथ-साथ तैनात जेसीबी मशीनों में जीपीएस सिस्टम अधिश्ठापित है अथवा नहीं तथा जीपीएस की क्रियाषीलता का भौतिक सत्यापन फोटोग्राफ सहित निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। वहीं जनपद अंतर्गत विद्युत लाइनों के संदर्भ में जहां पर लाॅपिंग की आवष्यकता हो तथा ऐसे विद्युत पोल जो क्षतिग्रस्त अवस्था में हों की भी जांच करते हुए निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट देना सुनिष्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने गठित टीम में नामित अधिकारी/अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित कार्यो का अनुपालन करते हुए प्रारूपानुसार रिपोर्ट संकलित कर 07 जुलाई तक जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिचित करें। कहा कि कार्यो में विलंब होने पर इसे गंभीरता से लिया जायेगा।