उत्तराखंड समाचार
खोया मोबाइल मिलने पर लौट आयी मुस्कान, पुलिसकर्मियों का व्यक्त किया आभार
मोबाइल की तलाश में लोगों को पूछते-पूछते जब बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मियों तक पहुंचा तो तसल्ली के साथ तहकीकात करने के पश्चात उक्त मोबाइल स्वामी के सुपुर्द किया गया।
हरिद्वार। खोया मोबाइल मिलने पर स्वामी के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी, मोबाइल फ़ोन के स्वामी ने हरिद्वार पुलिस का आभार जताया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भीम गौड़ा बैरियर पर रात्रि डियूटी में तैनात 31वीं वाहिनी पीएसी बी दल में नियुक्त लांसनायक 785 विजय तडा़गी के हमराह कां 790 अशोक कुमार और कां 655 हरीश रावत को ड्यूटी के दौरान एक वीवो वाई100 5 जी मोबाइल फोन गिरा हुआ मिला। मोबाइल खोने का पता चलने पर जब मोबाइल स्वामी को चला तो वह मोबाइल की तलाश में लोगों को पूछते-पूछते जब बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मियों तक पहुंचा तो तसल्ली के साथ तहकीकात करने के पश्चात उक्त मोबाइल स्वामी के सुपुर्द किया गया। मोबाइल फोन वापस मिलने पर राहत की सांस लेकर हरियाणा निवासी प्रवेश कुमार द्वारा ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।