काफी मशक्कत के बाद खुला अवरुद्ध मार्ग
सुरक्षित राह तैयार कर रहें चमोली पुलिस के जवान
चमोली/देहरादून। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिनका के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया था। जिसे काफी मशक्कत के बाद आज प्रात: खोल दिया गया। इस दौरान प्रभावित मार्ग के किनारे सड़क पर चमोली पुलिस के जवानों द्वारा अस्थायी समाधान निकालते हुए पत्थर व मिट्टी से सड़क के गड्ढो को भरकर श्रद्धालुओं व यात्रियों के वाहनों के लिए सुरक्षित राह तैयार कर रहें है। पुलिस अधिकारियों का कहना हैं की हमें अपने जवानों की सेवा भावना पर गर्व है।
छिनका के पास राष्ट्रीय राजमार्ग बद्रीनाथ अवरूद्ध हो गया था। जिसे खुलवाने हेतु चमोली पुलिस एवं प्रशासन गत दिवस सुबह से ही निरन्तर प्रयासरत थी। कठिन परिस्थितियों में भूस्खलन क्षेत्र के दोनों ओर से जेसीबी मशीनों द्वारा मलबा हटाया गया। पुलिस उपाधीक्षक यातायात सुश्री नताशा सिंह एवं पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। चमोली पुलिस आपकी निर्विघ्न, सुरक्षित एवं मंगलमय यात्रा हेतु सदैव तत्पर है।