श्री केदारनाथ धाम तक हो रही निरन्तर भारी बारिश
पैदल मार्ग पर गिरने वाले मलबा पत्थर इत्यादि को सम्बन्धित विभाग द्वारा साफ किया जा रहा है।
देहरादून। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जनपद रुद्रप्रयाग के निचले क्षेत्र से लेकर श्री केदारनाथ धाम तक निरन्तर भारी बारिश हो रही है। यात्रा के पैदल पड़ावों पर तैनात पुलिस बल, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, टीमों के द्वारा भारी बारिश के बीच यात्रा मार्ग पर चल रहे श्रद्धालुओं को रास्ता पार कराया जा रहा है। कुछेक स्थानों जैसे छौड़ी गधेरे पर ऊपर से आ रहे पानी द्वारा किसी समय वृहद झरने का रूप लिया जा रहा है, ऐसी स्थति में श्रद्धालुओं को कुछ देर सुरक्षित जगह पर रोककर पानी कम होने पर पार कराया जा रहा है। पैदल मार्ग पर स्थित छौड़ी गधेरे, महादेव फाल व अन्य संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस व डीडीआरएफ की टीमें नियुक्त रहकर श्रद्धालुओं को सुगमता के साथ इन स्थानों से पार करा रहे हैं। पैदल मार्ग पर गिरने वाले मलबा पत्थर इत्यादि को सम्बन्धित विभाग द्वारा साफ किया जा रहा है। जनपद रुद्रप्रयाग के यात्रा व्यवस्थाओं के सम्पादन में लगे सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से केदारनाथ धाम के लिए जनपद के विभिन्न कस्बों में पहुंच चुके श्रद्धालुओं से जो जहां पर है वहीं पर सुरक्षित जगह पर होटल या कमरा लेकर रुकने की अपील की जा रही है।