उत्तराखंड समाचार
सहायक पुलिस बल होमगार्ड व डीडीआरएफ जवान कर रहे श्रद्धालुओं की मदद
। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का "ऑपरेशन मुस्कान" वास्तव में श्रद्धालुओं की सहायता करने में सफल साबित हो रहा है।
रुद्रप्रयाग। आज दिन के समय एक महिला श्रद्धालु जिनका नाम अलका पत्नी श्री अशोक भाई प्रजापति जो कि अहमदाबाद गुजरात के रहने वाले हैं। पुलिस सहायता चौकी जंगलचट्टी के समीप घोड़े से गिरने कारण इनके सिर पर चोट आ गयी थी। यह सूचना जंगलचट्टी में तैनात होमगार्ड प्लाटून सार्जेंट केशर सिंह को प्राप्त होने पर इनके द्वारा डीडीआरएफ जवान अनिल मौर्या सहित मौके पर जाकर उक्त महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंगलचट्टी लाया गया। चिकित्सकों ने महिला का प्राथमिक ट्रीटमेंट कर सोनप्रयाग के लिये रैफर किया गया। इन जवानों ने इनके लिये पालकी की व्यवस्था कर गौरीकुण्ड तक भिजवाया गया। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का “ऑपरेशन मुस्कान” वास्तव में श्रद्धालुओं की सहायता करने में सफल साबित हो रहा है।