उत्तराखंड समाचार
बच्चों को नशे के विरुद्ध किया गया जागरूक
बच्चों द्वारा भी काफी रुचि लेकर उत्सुकता से प्रश्न पूछे गए जिनका उचित निराकरण किया गया।
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस वाईफ वेलफेयर एसोसिएशन की जिलाध्यक्षा श्रीमती विनीता कुंवर द्वारा बच्चों में बढ रहे नशे की लत/सेवन को देखते हुए पुलिस परिवार के बच्चों एवं पुलिस मॉडर्न स्कूल जनपद देहरादून के बच्चों को जागरूक करने हेतु पुलिस लाइन देहरादून में एक कार्यशाला का आयोजन करवाया गया। जिसमें आशीष शर्मा द्वारा बच्चों को नशे के संबंध में संपूर्ण जानकारी (नशे के प्रकार, लक्षण, पहचान तथा नशे का सेवन/विक्रय करने वालों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत की जाने वाली कार्यवाही व उसकी सजा आदि) दी गई। जिसमें बच्चों द्वारा भी काफी रुचि लेकर उत्सुकता से प्रश्न पूछे गए जिनका उचित निराकरण किया गया।